Add

Sunday, 16 September 2018

वॉट्सऐप पर कोई ऐसी PDF भेजे तो क्लिक करने से पहले 100 बार सोचना

ठगी. कहीं भी, कभी भी, कैसे भी हो सकती है आपके साथ. पहले हम सुनते थे कि फलाने बस से जा रहे थे तो बगल वाले यात्री ने उनको कुछ खिला-पिला दिया. फिर फलाने बेहोश हो गए और सामने वाला सामान लेकर चंपत. इसीलिए घर वाले जब भी उनके बच्चे कहीं बाहर घूमने-फिरने जाएं तो एक वैधानिक चेतावनी जरूर देते थे – किसी का दिया कुछ मत खाना (बस-ट्रेन से हाथ बाहर न निकालने की सलाह देने के बाद). मगर अब जो नए जमाने की ठगी है, उससे बचने की तो सलाह मां-बाप के पास भी नहीं है. कभी फोन करके एटीएम कार्ड डिटेल्स पूछकर लूटा जा रहा है. कभी फेसबुक हैक कर दोस्तों से पैसे वसूले जा रहे हैं. अब नए जमाने के ठगों ने नया तरीका ढूंढा है वॉटस्ऐप के जरिए ठगी का. इसके बारे में हमें पता चला हमारे दोस्त पत्रकार कुलदीप मिश्र के जरिए. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है.
इसे पढ़कर आपको इस नई तरह की ठगी का तरीका. इससे बचाव के उपाय और ठग को ही धरने के साधन पता चल जाएंगे. तो दो मिनट का काम है. इसे पढ़ डालो पहलवानों, भला होगा –
सावधानी ही बचाव है.
आज मैं साइबर अपराधियों के फेंके एक जाल का शिकार होते होते बचा.
एक अनजान नंबर से मेरे पास व्हॉट्सएप पर एक मैसेज आया. भेजने वाले ने कुछ लिखा नहीं था, बस रहस्यमयी शीर्षक वाली एक पीडीएफ फाइल भेजी थी.
1. शक की शुरुआती स्टेज. अनजान आदमी सीधे एक फाइल भेज रहा है, जिसका नामकरण भी उत्सुकता बढ़ाने के मक़सद से किया गया लगता है.
मैंने फाइल डाउनलोड नहीं की. एक मिनट रुककर उसका परिचय पूछा तो उस पर तुरंत ब्लू टिक आ गया. एक मिनट से पट्ठा मेरी ही विंडो खोले बैठा था. मैं फाइल डाउनलोड करूं, शायद इसका इंतज़ार कर रहा था. लेकिन मेरे ‘Who is this?’ का उसने कोई जवाब नहीं दिया.

2. फिर मैंने उसकी डीपी देखी तो उसमें कोई चेहरा नहीं था. एक महल की जेनेरिक तस्वीर थी. नाम लिखा था- आशीष.
3. लेकिन ट्रूकॉलर ने उसका नाम बताया- सुमित. अनजान नंबर, चेहरा किसी का नहीं, दो नाम और एक रहस्यमयी पीडीएफ़ फाइल. शक पुख़्ता.
4. मैंने उसे अगला संदेश भेजा, ‘मिस्टर आशीष/सुमित, क्या पुलिस आपके पीछे है?’
5. इस पर भी तुरंत ब्लू टिक आ गया. और अगले ही सेकेंड उस नंबर पर मैसेज डिलिवर होने बंद हो गए. मैंने कॉल किया तो नंबर भी बंद है.

एक एथिकल हैकर दोस्त से पता चला कि पीडीएफ़ फाइल भी malicious और ख़तरनाक हो सकती है. बीते दिनों कुछ दोस्तों के साथ ऐसी घटनाएं हुईं थीं जब malicious लिंक्स से उनका व्हॉट्सऐप या फेसबुक अकाउंट हैक किया गया और फिर उनके दोस्तों से इनबॉक्स में पैसे मांगे गए. वजह ऐसी बताई जाती थी कि कोई दोस्त मना नहीं कर पाता था. मसलन, किसी का एक्सीडेंट या कोई एमरजेंसी.
यह घटना साझा करने का मक़सद इतना है कि आप सचेत रहें और यह भी समझें कि ऐसे फ़र्ज़ीवाड़ों से बचना मुश्किल नहीं है. पहली नज़र में जो लिंक या फाइल संदेह पैदा कर रही है तो क्लिक मत कीजिए. कोई बड़ी पड़ताल की ज़रूरत नहीं पड़ती. कॉमन सेंससे काम चल जाता है.
जी हां, एकदम सही बात बोली कुलदीप ने. कॉमन सेंस ही वो अचूक रामबाण है, जो आपको इन नए जमाने के साइबर ठगों से बचा सकता है. माने किसी अनजान नंबर से मैसेज आए तो पहले उसे थोड़ा जांच परख लो. ये नहीं कि लबर-लबर में हर लिंक को क्लिक कर डालो. बाकि और लोग बचे रहें, उसके लिए जरूरी है कि इस खबर को आग की तरह फैला दो. बाकि जो करे उसका भी भला जो न करे उसका भी भला
.

Saturday, 15 September 2018

Two Line dard Status Shayari

Two Line Status Shayari on Dard


बेगुनाह कोई नहीं, राज़ सबके होते हैं,
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं |

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

एक बेवफा से प्यार किया, ज़िन्दगी बर्बाद

खुले आसमान के निचे बैठा हूँ …कभी तो बरसात होगी …..
एक बेवफा से प्यार किया हैं तो ज़िन्दगी कभी तो बर्बाद होगी

~~~~~~~~~~~~~~~~~~

1ज़िन्दगी की हक़ीक़त

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं

~~~~~~~~~~~~~~~~

वो पास होकर भी मेरे पास नहीं

पास वो मेरे इतने कि दूरियो का कोई एहसास नहीं,
फिर भी जाने क्यों वो पास होकर भी मेरे पास नहीं

~~~~~~~~~~~~

1रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान के लिए

रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान के लिए हैं
मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड देते हैं

~~~~~~~~~~~~~~~~~

92 Line Sad Shayari, Evergreen Dukh Bhare Status

2 Line Shayari On Yaad

कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं |

~~~~~~~~~~~~

गम ए आरज़ू तेरी आह में, शब् ए आरज़ू तेरी चाह में,
जो उजड़ गया वो बसा नहीं, जो बिछड़ गया वो मिला नहीं

 ~~~~~~~~~~~~~~

Talash 2 Line Shayari

मुझे तलाश हैं एक रूह की, जो मुझे दिल से प्यार करे
वरना इंसान तो पेसो से भी मिल जाया करते हैं |

 ~~~~~~~~~~~~~~~~

Short Sms On Dil

दिल में आने का रस्ता तो होता हैं लेकिन जाने का नहीं…….,,
इसलिए जब कोई दिल से जाता हैं तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं|

 ~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Two Lines Poetry On Zindagi

आखिर क्यों बस जाते हैं दिल में बिना इजाज़त लिए ?
वो लोग जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा नहीं सकते

 ~~~~~~~~~~~~~~~~~~

2 Line Shayari On Mohabbat

गुजरा हैं मोहब्बत में कुछ ऐसा भी ज़माना
रूठा हूँ अगर तो मनाया था हमे भी किसी ने

 ~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Two Line Shayari On Waqt

चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर
कदर क्या होती हैं प्यार की तुझे वक़्त ही सीखा देगा

 ~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Zakham Two Line Shayari

जब लगा सीने पे तीर तब हमे इतना दर्द नहीं हुआ …..ग़ालिब
ज़ख्म का एहसास तो तब हुआ जब कमान अपनों के हाथ में दिखी

~~~~~~~~~~~~~~

दोस्त और दुश्मन पर स्टेटस

दोस्त हो या दुश्मन ताल्लुक बस इतना ही रहे
बदले की भावना कभी अपने मन में ना रहे….

~~~~~~~~~~~~~~

2 Liner True Love Shayari

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती |

~~~~~~~~~~~~~

0Ishq Ke Mareez 2 line Shayari

Kya Khoob Tarakki Ki hain Aaj Ki Duniya Ne…?
Mareez-E-IshQ Toh Aaj Bhi La-ilaaj Bethe Hai

~~~~~~~~~~~~
उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम

Friday, 7 September 2018

Top 25 Two Line Love Status, 2 line romantic shayari in hindi font


              Top 25 Two Line Love Status, 2 line romantic shayari in hindi font

Short Love Status In Hindi

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.


काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.


तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.


मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये!



सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..


यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.


सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.


क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है|


प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही



2 lines for someone special

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.


दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते……


क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था


फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं|



तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.


कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी


Cute WhatsApp Messages For Girlfriend

She -तुम रात को कब सोते हो?
Me -तेरे सोने के बाद!
She -मेरे सोने के बाद क्युं?
Me -क्युंकि फिर मेरे पास जागने की कोई वजह नहीं होती!


ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के,
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।


बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.


वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो।



बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.


ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!


इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.


साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी..!!


तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.


Best Love Status For WhatsApp

सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.


तेरी याद क्यूँ आती है ये  मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.

जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !


ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ?
बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।


दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.


तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !


Love Attitude Status

नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.


कहने में तो मैंरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.


मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।


थाम लूँ तेरा हाथ और‪ तुझे‬ इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला‪ मेरे सिवा‬ कोई और ना हो.


वो थी, वो हे, और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक हे तो,‪
‎दिल में रहेने वाली भी तो एक ही होगी‬!


अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.


भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,
मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें!


ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है.


ख़ुशी दे, या गम दे दे मग़र देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है.


सनम तेरी कसम जेसे मै जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी के लिये,
तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये.


मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे
नफ़रत करते हैं,,क्यूँकि हर कोई मुझे
प्यार से देखगा तो नज़र लग जाएगी ना,,


अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है,लोगो से सुना है बङे दिलचस्प है हम!!★✌


◑➾ JAब ➾Bhi_Tumhe_ मुस्कुराते हुए देखता हूँ पता_ नहीं ❌कहाँ ~खो” जाता हूँ me❣


मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…


Lovely Cute Smile Shayari

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!


न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल करआता है,
जब कोई किसीका नसीब ✍होता है !


❤Đ¡l करता है Status डाल दु तेरे नाम का…….. पर मुझे ये अच्छा नही लगेगा ! कि कोई तुझको☛ LiKe करे…


✏मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है
*जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है.*s


बड़ी बड़ी दुनिया,,,छोटे छोटे *रास्ते*,
बस हम जी रहे हैं,,सिर्फ़ तेरे *वास्ते*,,


#ऐसे_व्यक्ति‬ से‪ ‎#प्यार_करो‬ जो‪ ‎आपको‬☝‪ ‎तब‬भी‪ ‎हँसाए‬,जब‪ #आप_मुस्कुराना ‬भी‪ #ना_चाहते‬☝हो ।।


ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता,
में तो तुम्हें “online” देखकर भी पगलों
की तरह “Smile” करने लगता हु,


✍एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.


☝जहाँ Care मिलती है ना❤️✅वहाँ Love हो ही जाता है….


मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो तुम #


सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये


एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी ,
आपको जब भी लगे की आप मेरे हो ,
आने मैं देर मत करना…!!!❤


अगर मुझे #समझना चाहते हो,
तो बस #अपना समझो !!


तेरी मेरी Love Story,,ऐसी हो
के तेरा-मेरा Last Seen at,,,
same to same हो,,


कोई हमें block करे*
*या कोई lock करे*
*पर हम तो उसी के नसीब में होंगे*
*जो मेरे दिल पर nock करे.*


100%* डिस्काउंट चल रहा है मेरी ❤ मोहब्बत पर
* लूट ले आ कर pagli 😉
किसी और का होने से पहले*


☝क़ाफीअच्छा लगता है,जब भी तू‍ हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है.


रोज़ रोज़ आइना मत देखा करो,
देखना हो तो मेरी DP देखो, इसमें
तेरा चेहरा नज़र आयेगा,,,,


इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों,
प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों


देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा


मेरी #फूल सी #फितरत तेरा #काटेंदार वजूद,
तो क्यों ना #मिलकर #हम #गुलाब 🌹हो जाएं

Latest whatsapp status shayari with images 2019 pyar itna hai tujhse ke jaan bhi de dun. par itna bata dilbara use kya jaw...